टूट गया क्रिस गेल का 110 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर ने पहले ही मैच में रचा इतिहास

टूट गया क्रिस गेल का 110 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर ने पहले ही मैच में रचा इतिहास

3 months ago | 19 Views

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 39 रन से हरा दिया है। इस मैच में टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 111 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 110 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया था। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंद में 56 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। 

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने करियर में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर ने 103 फिफ्टी और आठ शतक जड़े हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 105 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 100 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। 300 मैच में बाबर ने 11 शतक और 90 अर्धशतक लगाए हैं। 

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का होटल हुआ शिफ्ट, आईसीसी को मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानिए वजह

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने 3121 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम 3120 रन थे। उन्होंने फिंच को पीछे छोड़ दिया है। ग्लेन मैक्सवेल 2468 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन ने 1462 और मिचेल मार्श ने 1432 रन बनाए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया - 111 
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज- 110 
विराट कोहली भारत -105
बाबर आजम पाकिस्तान -101 

 ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का होटल हुआ शिफ्ट, आईसीसी को मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानिए वजह

trending

View More