'अजीत भाई शिवम को चुनो', CSK ऑलराउंडर के सपोर्ट में उतरे रैना, कैफ-इरफान

'अजीत भाई शिवम को चुनो', CSK ऑलराउंडर के सपोर्ट में उतरे रैना, कैफ-इरफान

4 months ago | 27 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को शिवम दुबे के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय स्क्वॉड में ऑलराउंडर शिवम को शामिल करने की वकालत की। आईपीएल 2024 में शिवम दुबे शानदार फॉर्म में हैं, उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और मोहम्मद कैफ भी कई बार उनको विश्व कप टीम में शामिल करने की अपील करते हुए नजर आए हैं। 

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान एक्स पर लिखा, ''शिवम दुबे के लिए विश्व कप के रास्ते खुल रहे हैं, अजीत अगरकर भाई कृपया इसे चुने। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे ने 27 गेंद का सामना करते हुए 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके सात छक्के लगाए। शिवम ने अपनी पारी के दौरान लगातार गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए थे। शिवम दुबे ने आईपीएल में एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 

CSK vs LSG : ऋतुराज गायकवाड़ CSK के लिए शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने, एमएस धोनी को पीछे छोड़ा

इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''क्या कोई भारतीय क्रिकेट में इस समय मिडल या डेथ ओवर्स में शिवम दुबे से भी बेहतर प्रहार कर रहा है? उसे विश्व कप वाली फ्लाइट में होना चाहिए।'' मोहम्मद कैप ने ट्वीट करके लिखा, ''टॉप आर्डर और बड़े हिटर के आने से पहले शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकल्प हैं। टी20 विश्व कप में भारत के चौथे या पांचवें नंबर के बल्लेबाज होने चाहिए।'' 

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे का दबदबा रहा है। दुबे ने 8 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। शिवम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें: csk vs lsg: मार्कस स्टॉयनिस ने दमदार शतक के साथ lsg को दिलाई जीत, चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर्स को खूब धुना

trending

View More