RCB के लिए हार का गढ़ बना चिन्नास्वामी, एक मैच और गंवाया तो अपने ही फैंस से नहीं मिला पाएंगे आंखें

RCB के लिए हार का गढ़ बना चिन्नास्वामी, एक मैच और गंवाया तो अपने ही फैंस से नहीं मिला पाएंगे आंखें

3 days ago | 5 Views

किसी भी टीम के लिए उनका अपना मैदान काफी खास होता है। टीमें लोकल फैंस के आगे खेलने को लेकर टीमों में भरपूर जोश होता है और वह अपनी होमकंडीशन का भी पूरा-पूरा फायदा उठाती है। हालांकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है। आईपीएल के इतिहास में एक भी ट्रॉफी ना जीतने के बावजूद आरसीबी का लॉयल फैन सपोर्ट 18वें सीजन में भी उनके साथ खड़ा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए सीजन के पहले मुकाबले में मैदान पर लाल रंग का सैलाब था। आरसीबी की जर्सी में खूब फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, मगर उनके हाथ एक बार फिर निराशा लगी जब बेंगलुरु को गुजरात के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने संयुक्त रूप से एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब टीम चिन्नास्वामी में एक भी मैच हारती है तो वह अपने ही फैंस से नजर नहीं मिला पाएगी।

आरसीबी की यह अपने घर 44वीं हार है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने घर इतने ही मुकाबले गंवाए हैं। ये दोनों टीमें शायद इसी वजह से आज तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है। दरअसल, हर टीम को अपने घर पर हर सीजन लगभग आधे मैच खेलने होते हैं। अपनी होम कंडीशन में ऐसा प्रदर्शन के बाद कैसे कोई टीम ट्रॉफी जीत सकती है।

आईपीएल के इतिहास में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-3 टीमें

44 - आरसीबी, चिन्नास्वामी, बेंगलुरु*

44 - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में डीसी

37 - ईडन गार्डन, कोलकाता में केकेआर

कैसा रहा आरसीबी वर्सेस जीटी मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा मेहमानों ने 13 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते किया। जीटी के लिए जोस बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए, वहीं साई किशोर ने 49 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने मुंबई से तोड़ा नाता, नई टीम की जॉइन; मिल सकती है कप्तानी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More