
चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैं चोटिल, RCB के खिलाफ मैच से हुए बाहर
3 days ago | 5 Views
चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोट से रिकवर कर रहे हैं और टीम के अगले मैच से भी बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा।
मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले का भी हिस्सा नहीं थे, जहां टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था। फ्लेमिंग ने सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "वह ठीक हो रहे हैं।" हालांकि उनकी चोट की डिटेल्स के बारे में अभी तक पता नहीं है। सुरेश रैना ने भी चेन्नई बनाम मुंबई मैच में कमेंट्री के दौरान बताया था कि श्रीलंका का तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहा है।
पथिराना ने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वह सीजन के बीच में बाहर हो गए थे। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन पर विश्वास जताया और मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया।
मुंबई के खिलाफ सीजन के पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाथन एलिस के साथ नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और अश्विन को टीम में शामिल किया। खलील अहमद भी टीम में थे। सैम करन को भी मौका मिला था।
ये भी पढ़ें: कोहली में अभी भी पहले जैसी भूख, CSK vs RCB मैच के लिए कर रहे हैं खास तैयारी; कार्तिक ने बताया