चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किए तीन बदलाव, दो स्टार गेंदबाज हुए मैच से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किए तीन बदलाव, दो स्टार गेंदबाज हुए मैच से बाहर

6 months ago | 24 Views

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है। हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बदलाव करते हुए टी नटराजन और नीतीश रेड्डी को मौका दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स को चोटिल मथीश पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान का साथ नहीं मिलेगा। टीम ने उनकी जगह मोईन अली, महीश तीक्षणा को शुरुआती एकादश में शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि मुस्तफिजुर रहमान आगामी टी20 विश्व कप के लिए वीजा से जुड़ी समस्या के कारणों की वजह से दो मैच नहीं खेलेंगे। 

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट लेकर टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल 2024 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। मोहित शर्मा इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। पथिराना ने चोट से वापसी करते हुए मैच खेला था लेकिन एक बार फिर वह चोटिल हो गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के दौरान कहा कि वह चोट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। 

IPL 2024 : खराब दौर से गुजर रहे हार्दिक पांड्या ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा, वीडियो हुआ वायरल

युवा बल्लेबाज समीर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। चेन्नई ने मोइन अली, महेश तीक्षणा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। जहां तीक्षणा ने चेपॉक में बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेला, वहीं मोईन और मुकेश इस सीजन में अपना पहला मैच खेलेंगे।

प्लेइंग इलेवन-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

ये भी पढ़ें: ipl 2024: वह अकेले कब तक...विराट कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ ने rcb को दी अहम सलाह

trending

View More