इंडिया-पाकिस्तान मैच में फिर हुआ बवाल, अभिषेक शर्मा से भिड़े PAK गेंदबाज सुफियान मुकीम, अंपायर ने ठंडा किया मामला

इंडिया-पाकिस्तान मैच में फिर हुआ बवाल, अभिषेक शर्मा से भिड़े PAK गेंदबाज सुफियान मुकीम, अंपायर ने ठंडा किया मामला

1 month ago | 5 Views

इंडिया ए ने शनिवार को पाकिस्तान ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं। भारत की ओर से कप्तान तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। सुफियान टीम के लिए दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच हमेशा कहा-सुनी देखने को मिल जाती है और ये मैच भी उससे अछूता नहीं रहा। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के गेंदबाज सुफियान मुकीम के बीच नोंकझोक हुई। अंपायर ने मामला बढ़ते देख बीच बचाव किया।

अभिषेक शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि वह 22 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अभिषेक पावरप्ले के अगले ओवर में पवेलियन लौटे। सुफियान मुकीम के ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अभिषेक कैच आउट हो गए। सुफियान ने विकेट मिलने के बाद अभिषेक को पवेलियन जाने का इशारा किया, जिससे अभिषेक भड़क गए और पाक गेंदबाज को जवाब देते हुए नजर आए। दोनों के बीच कुछ देर तक कहा-सुनी हुई, जिसके बाद अंपायर ने मामले को शांत कराया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। भारत के लिए तिलक वर्मा ने 44, अभिषेक शर्मा ने 35 और प्रभसिमरन सिंह ने 36 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को 107 रन बनाने में छूटने वाले हैं पसीने, विलियम ओरूरके ने कहा- हमारे खिलाफ एक वर्ल्ड क्लास टीम है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More