Champions trophy 2025: पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, बोले- हम पाकिस्तान क्यों जाए, आए दिन वहां...

Champions trophy 2025: पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, बोले- हम पाकिस्तान क्यों जाए, आए दिन वहां...

3 months ago | 32 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी गत चैंपियन पाकिस्तान के पास है। इस आईसीसी इवेंट का आगाज अगले साल फरवरी में होना है, मगर टीम इंडिया यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से इसे हाईब्रिड मॉडल पर खिलाने की गुहार लगाएगी। हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुकला का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने का फैसला सरकार करेगी।

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर और कौन बाहर?

अब इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। भज्जी ने पाकिस्तान में टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लगभग हर दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। ऐसे में टीम इंडिया का वहां जाना सही नहीं है। भज्जी बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने वाले बयान के पक्ष में हैं।

हरभजन ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है। पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं कि लगभग हर दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मुझे नहीं लगता कि टीम के लिए वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है और हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। मैं बीसीसीआई के रुख का समर्थन करता हूं।"

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को पहली बार किसी टीम ने खरीदा, मिले इतने रुपये

पीसीबी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी देश के बाहर कराने के मूड में नहीं है। पीसीबी ने भारतीय टीम के सभी  मैच बॉर्डर के करीब लाहौर में कराने और टीम इंडिया को तगड़ी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

वहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया से पाकिस्तान आने की गुहार लगा रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो यह टूर्नामेंट उनके बिना भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर और कौन बाहर?

#     

trending

View More