चैंपियंस ट्रॉफी: POK में पाकिस्तान को रोकनी पड़ी ये 'नापाक' हरकत, एक फोन से हिले ICC और PCB
1 month ago | 5 Views
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैंपियंस ट्रॉफी को विवादित ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ (पीओके) के दौरे पर ले जाने के कदम पर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की कड़ी आपत्ति के बाद इस पर रोक लगा दी। यह टूर्नामेंट पिछली बार 2017 में खेला गया और अब भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने भारत के दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है।
BCCI सचिव ने ICC को किया फोन
कार्यक्रम पर भी रोक लगी हुई है और नए विवाद से चीजें और खराब ही होंगी। पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से बात की और पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीसीआई सचिव ने आईसीसी को फोन किया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले कई शहरों में ट्रॉफी का दौरा कराने के पीसीबी के कदम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आईसीसी से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जहां तक इस्लामाबाद का सवाल है तो इसमें कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी का दौरा नहीं हो सकता।’’
पीसीबी ने पूछे बैगर कर दी घोषणा
ट्रॉफी का दौरा आईसीसी के प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्था और मेजबान देश के बीच चर्चा के अनुसार कई शहरों का दौरा शामिल होता है। हालांकि, पीसीबी ने सभी हितधारकों से पूर्व परामर्श किए बिना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर घोषणा की कि ट्रॉफी को स्कार्दू, मरी और हुंजा ले जाया जाएगा जबकि ये क्षेत्र विवादित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘तैयार रहो, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16 से 24 नवंबर तक 2017 में द ओवल में सरफराज अहमद द्वारा जीती ट्रॉफी की एक झलक देखें।’’
'ट्रॉफी दौरे पर चर्चा अभी भी जारी है'
जब आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘ट्रॉफी दौरे पर चर्चा अभी भी जारी है। मुझे नहीं पता कि पीसीबी ने इन चार शहरों के बारे में सभी को जानकारी दी थी या नहीं। लेकिन अगर नहीं तो यह निश्चित रूप से सही नहीं था। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी पीसीबी को किसी विवादित क्षेत्र में ट्रॉफी ले जाने की अनुमति देगा।’’ लेकिन पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि ट्रॉफी दौरे की योजना आईसीसी से सलाह-मशविरा करके और उसकी मंजूरी से बनाई गई थी और यह पाकिस्तान बोर्ड का एकतरफा फैसला नहीं था।
'आईसीसी संग चर्चा कर रहा PCB'
पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर उन्हें (बीसीसीआई को) कोई समस्या थी तो उन्हें ट्रॉफी दौरे की घोषणा करने से पहले पीसीबी को तुरंत सूचित करना चाहिए था। वैसे भी आईसीसी के मेजबान और वाणिज्यिक भागीदार के रूप में पीसीबी हमेशा की तरह उनके साथ सहयोग कर रहा है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी आईसीसी के साथ चर्चा कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ट्रॉफी दौरा सफल हो और पाकिस्तान में इसका उचित प्रचार हो।’’
ये भी पढ़ें: भारत ने लगातार दूसरी बार तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, साल 2024 में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीमHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !