Champions Trophy: भारत के फैसले के बाद पीसीबी परेशान, सरकार से शुरू की बातचीत

Champions Trophy: भारत के फैसले के बाद पीसीबी परेशान, सरकार से शुरू की बातचीत

3 days ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तकरार जारी है। टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, वहीं पाकिस्तान भी टूर्नामेंट को अपनी सरजमीं पर कराने के फैसले पर अड़ा हुआ है। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल के आधार पर कराने के पक्ष में नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को कन्फर्म किया का कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने को इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए रविवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मोहसिन नकवी, जो संघीय आंतरिक मंत्री भी हैं। वह सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इंतजार इस बात का है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं।’’

इस अधिकारी ने आईसीसी के प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान यहां आने वाली टीमों के लिए पाकिस्तान द्वारा पूर्ण पैमाने पर सुरक्षा का वादा करने के बावजूद भारत के रुख पर निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस आयोजन की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और हमने पहले ही आईसीसी को भारत सहित सभी टीमों के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है।’’

अधिकारी ने माना कि अगर भारत के खिलाफ सभी मैचों के बहिष्कार पर कड़ा रुख अपनाया गया तो पाकिस्तान को वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ऐसी स्थिति के लिए तैयार हैं।

इस बीच पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है।

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने भारत के रुख की आलोचना की है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ , जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक ने भारत के फैसले पर निराशा जताई है।

ये भी पढ़ें: भारत की हार में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वरुण चक्रवर्ती, कोई इस क्लब में नहीं होना चाहेगा शामिल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भारत     # पाकिस्तान     # आईसीसी    

trending

View More