चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11 कैसी होगी? रोहित ब्रिगेड में हो सकती है एक सरप्राइज एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11 कैसी होगी? रोहित ब्रिगेड में हो सकती है एक सरप्राइज एंट्री

25 days ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीम दुबई के मैदान पर टकराएंगी। भारत ने जहां बांग्लादेश को रौंदकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की वहीं मेजबान पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी। भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार टकराएंगे। जानिए, दुबई में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

क्या रोहित ब्रिगेड में होगी सरप्राइज एंट्री?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत द्वारा विनिंग कॉम्बिनेशन आजमाने की संभावना है। हालांकि, अगर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री हो जाए तो हैरानी नहीं होगी। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप को मौका देने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि युवा पेसर पाकिस्तान के खिलाफ असरदार रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध दो टी20 मैचों में चार शिकार किए हैं। वह 2022 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने उतरे थे।

टीम मैनेजमेंट को करनी पड़ेगी माथापच्ची

अर्शदीप को किसकी जगह चांस मिलेगा? इसे लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के दो तेज गेंदबाजों ने कहर ढहाया था। पेसर मोहम्मद शमी ने पांच और हर्षित राणा ने तीन शिकार किए थे। दूसरी ओर, भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिन बॉलिंग के विकल्प थे। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले थे। स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और 'चाइनामैन स्पिनर' कुलदीप यादव खाली हाथ रहे थे।

फखर जमां की जगह किसे मिलेगा मौका?

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कंफर्म है। अनुभवी ओपनर फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। इमाम को भारत के खिलाफ बाबर आजम के साथ बतौर ओपनर उतरा जा सकता है। पाकिस्तान में दो और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे सऊद शकील के स्थान पर उस्मान खान को चांस मिल सकता है। तैयब ताहिर की जगह कामरान गुलाम खेल सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील/उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ, अबरार अहमद।

ये भी पढ़ें: डकेट ने खेली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी, पहली बार हुआ ऐसा; 2 दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान     # न्यूजीलैंड    

trending

View More