
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फ्री में कब और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच? यहां जानिए पूरी डिटेल
25 days ago | 5 Views
India vs Pakistan Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट फैंस को जिस मैच का बेसब्री से इतंजार है, वो रविवार को खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में टकराएंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड अब चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने की फिराक में होगी। वहीं, मेजबान पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त धेलनी पड़ी। भारत और पाकिस्तान छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से दो मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। ऐसे में भारत की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी। जानिए, फ्री में कब और कैसे भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच का मजा लें?
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला रविवार यानी 23 फरवरी को होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच कब शुरू होगा?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस 2 बजे होगा।
भारत में टीवी पर IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां देखें?
आप IND vs PAK मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विनिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
भारत में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आप भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर देख सकते हैं। आप मैच का मजा मुफ्त में उठा सकता हैं। आपको ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। वहीं, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले की रोचक खबरों और लाइव स्कोर के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
भारत स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान का स्क्वॉड: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, सऊद शकील, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें: लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान; ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में दिखा हैरतअंगेज नजारा- VIDEO
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन