Champions Trophy 2025: लाहौर में होगा इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला, पीसीबी ने आईसीसी को भेजा शेड्यूल

Champions Trophy 2025: लाहौर में होगा इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला, पीसीबी ने आईसीसी को भेजा शेड्यूल

3 months ago | 20 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिंड़त के बाद दोनों देशों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भेज दिया है। अगले 8 महीने में फैंस को एक बार फिर क्रिकेट फील्ड भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। पीसीबी ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला लाहौर में आयोजित कराने की पेशकश की है, हालांकि इस पर अभी भारतीय सरकार की मंजूरी आना बाकी है कि टीम इंडिया इस आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा। आईसीसी को जो शेड्यूल भेजा गया है उसके अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के वेन्यू चुने गए हैं। इन तीनों मैदानों पर 8 टीमें 15 लीग स्टेज के मुकाबले खलेंगी। भारत और पाकिस्तान का लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा।

कराची में बुधवार 19 फरवरी को ओपनिंग मैच खेला जाएगा, वहीं दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार 9 मार्च को खिताबी मुकाबला लाहौर में होगा।

इस समय, ना तो पीसीबी और ना ही आईसीसी हाइब्रिड मॉडल की बात कर रहे हैं। हालांकि, आखिरी समय में स्थिति बदलना कोई अप्रत्याशित बात नहीं है। अब सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार पर टिकी है।

भारतीय टीम काफी लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं गई है। जब-जब भी पाकिस्तान को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, तब-तब टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होता है।

ये भी पढ़ें: ind vs pak बड़ा मैच है और हम...पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम को लेकर हेड कोच गैरी कर्स्टन का अहम खुलासा

trending

View More