
Champions trophy 2025 AFG vs SA: रिकल्टन की हाफ सेंचुरी, कप्तान बावुमा के साथ संभाल रहे मैदान
27 days ago | 5 Views
Champions Trophy 2025 AFG vs SA Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला पाकिस्तान के कराची में हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। आज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन नहीं खेल रहे हैं।
15:37 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकल्टन ने मात्र 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने कप्तान बावुमा के साथ मोर्चा संभाल रखा है।
15:33 PM: AFG vs SA Live- 14 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान बावुमा के साथ रिकल्टन मैदान में जमे हुए हैं। खासतौर पर रिकल्टन का बल्ला जमकर बोल रहा है।
15:14 PM: AFG vs SA Live- पहले झटके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम उबरने में लगी है। इस मिशन में उसके बल्लेबाज रिकल्टन भी बड़ा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने फारुकी पर छक्का भी लगाया है। पहला पॉवरप्ले खत्म हो चुका है।
14:55 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत थोड़ी आक्रामक रही। लेकिन गेंदबाजी आक्रमण में आते ही मोहम्मद नबी ने अपनी टीम को पहली कामयाबी दिला दी। उन्होंने जॉर्जी को 11 रन के निजी स्कोर पर भेजा पवेलियन।
14:33 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका इस मैच में नई सलामी जोड़ी के साथ उतरा है। विकेटकीपर रेयान रिकलटन के साथ टोनी डि जॉर्जी अपनी टीम के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका इस मैच में नई सलामी जोड़ी के साथ उतरा है। विकेटकीपर रेयान रिकलटन के साथ टोनी डि जॉर्जी अपनी टीम के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं।
14:31 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), टोनी डि जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
14:29 PM: AFG vs SA Live- अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज्मतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी।
14:20 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका ने आज के मैच में हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल नहीं किया है। बताया जा रहा है कि उनके लेफ्ट एल्बो में टिश्यू इंजरी है।
14:03 13:44 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
13:44 PM: AFG vs SA Live- इस ग्रुप की अन्य दो टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है जो खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के पास नॉकआउट चरण में पहुंचने का यह शानदार मौका होगा।
13:24 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका का हाल में वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने वनडे विश्व कप 2023 के बाद जो 14 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे केवल चार मैच में जीत मिली। वह लगातार छह मैच में हार सामना करके इस टूर्नामेंट में उतर रहा है।
12:56 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसका गेंदबाजी विभाग है। वजह, उसके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
12:53 PM: AFG vs SA Live- दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह अभी तक केवल चैंपियंस ट्रॉफी ही जीत पाई है। इस बार भी दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है और उसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है।
12:46PM: AFG vs SA Live- चैंपियंस ट्रॉफी का यह तीसरा मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान टेंम्बा बावुमा के हाथ में है। वहीं, अफगानिस्तान कप्तान हैं हश्मतुल्लाह शाहिदी।
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को लगी चोट, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से हुए बाहर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # रेहान अहमद