चैंपियंस कप: शोएब, मिस्बाह समेत 5 मेंटोर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर; कहा- इन लोगों को 50 लाख दिए जा रहे

चैंपियंस कप: शोएब, मिस्बाह समेत 5 मेंटोर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर; कहा- इन लोगों को 50 लाख दिए जा रहे

19 days ago | 14 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में एक नया घरेलू टूर्नामेंट शुरू करने की घोषणा की, जिसका नाम चैंपियंस वन-डे कप है। चैंपियंस कप में पांच टिम हिस्सा लेंगी, जिनके मेंटोर शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और सरफराज अहमद हैं। हर मेंटोर को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे। मेंटोर को मोटी रकम मिलने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद भड़क उठे हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या इन लोगों का लेवल इतना है।

45 वर्षीय तनवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''वकार यूनिस, सरफराज अहमद, मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, सकलैन मुश्ताक, इन सबको मेंटोर के तौर पर 50 लाख दिए जा रहे हैं। मतलब इन लोगों का इतना लेवल है कि इन्हें 50 लाख दिए जा रहे हैं।'' बता दें कि पूर्व गेंदबाज तनवीर ने महज 5 टेस्ट, 2 वनडे और एक इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने कुल 20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी मैच 2013 में खेला था।

पीसीबी ने पांचों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटोर नियुक्त किया है। वकार ने हाल ही में क्रिकेट मामलों पर पीसीबी सलाहकार के रूप में काम किया जबकि सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं। मिस्बाह और वकार राष्ट्रीय टीम के साथ भी कोचिंग कर चुके हैं। पीसीबी ने अपने सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इस 50 ओवर की प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। टूर्नामेंट 12 से 29 सितंबर के बीच फैसलाबाद में खेला जाएगा 

चैंपियंस कप की पांचों टीमों के मेंटरों ने कुल 1621 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 32,780 रन बनाए हैं और 1,503 विकेट लिए हैं। इन पांचों में से सरफराज अहमद और शोएब मलिक दो बार आईसीसी इवेंट विजेता हैं, मिस्बाह एक बार आईसीसी इवेंट विजेता और एसीसी एशिया कप 2012 जीतने वाले कप्तान हैं, जबकि सकलैन और वकार 1999 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय खिलाड़ियों के लिए 'सुरक्षा चिंताएं', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल चुनने की सलाह दी

#     

trending

View More