चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास, एशिया कप में ठोका शतक; मिताली राज का रिकॉर्ड किया धराशायी

चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास, एशिया कप में ठोका शतक; मिताली राज का रिकॉर्ड किया धराशायी

5 months ago | 32 Views

श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने एक इतिहास रच दिया है। महिला टी20 एशिया कप के इतिहास में वह शतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। वह टी20 एशिया कप में अब तक सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज थीं, लेकिन अब ये रिकॉर्ड चमारी अट्टापट्टू के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। श्रीलंका में जारी टी20 एशिया कप में मेजबान टीम अच्छी स्थिति में है, क्योंकि टीम एक मैच पहले ही जीत चुकी है। 

चमारी अट्टापट्टू ने टी20 एशिया कप 2024 के ग्रुप बी के मैच में मलेशिया के खिलाफ 63 गेंदों में शतक पूरा किया था। वे इस मैच में 69 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाने में सफल रहीं। टी20 एशिया कप के इतिहास का ये सबसे बड़ा निजी स्कोर है, क्योंकि अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक तक नहीं जड़ा था। मिताली राज ने 2018 में मलेशिया के ही खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की ही हर्षिता समरविक्रमा हैं, जिन्होंने 81 रनों की पारी थाईलैंड के खिलाफ 2022 के टी20 एशिया कप मैच में खेली थी। 

बाएं हाथ की बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड पहले ही दर्ज हैं। वह श्रीलंका की टीम की वन मैन आर्मी की तरह हैं। अकेले दम पर वह लड़ाई लड़ती रहती हैं। यहां तक कि वह श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोई अन्य बल्लेबाज अभी 1500 रनों के पार भी नहीं गया है। यहां तक कि वह एकमात्र बल्लेबाज अपने देश की हैं, जिन्होंने तीन शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

ये भी पढ़ेंः किरोन पोलार्ड के तूफानी छक्के से फीमेल फैन हुई इंजर्ड, मैच के बाद मांगी माफी और...

#     

trending

View More