
गिरगिट तुम्हारा आराध्य देव…रायुडू के बहाने सिद्धू का धोनी पर निशाना? देखिए VIDEO
11 days ago | 5 Views
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने उसे 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में धोनी पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। यहां तक कि डेवोन कॉन्वे को रिटायर करके रविंद्र जडेजा को लाया गया। इसके बावजूद चेन्नई की टीम मैच हार गई। चेन्नई के हारने के बाद सोशल मीडिया पर अंबाती रायुडू का खूब मजाक उड़ रहा है। असल में रायुडू ने चेन्नई के समर्थन में कुछ बातें कही थीं। इतना ही नहीं, वह साथी कमेंटेटर्स से भी सीएसके के लिए भिड़ जाते हैं। इसीलिए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
सिद्धू से भी हो गई भिड़ंत
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भी बहस हुई। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे थे तो सिद्धू ने कहाकि धोनी आज भागकर आ रहे हैं। इस बार इंटेंट भागने से ही पता लग रहा है। इस पर रायुडू ने कहाकि जीहां, बिल्कुल धोनी की चाल देखिए। बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी तलवार चलाएंगे। इस पर सिद्धू कहते हैं कि अरे यार, बैटिंग करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रायुडू सिद्धू से कह रहे हैं कि इतनी तेजी से तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं। इसके जवाब में सिद्धू कहते हैं कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है। इसे धोनी पर निशाना माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी सिद्धू ने कमेंट्री करते हुए धोनी पर निशाना साधा था।संजय बांगर से भी बहस
असल में अंबाती रायुडू महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का जमकर समर्थन करते हैं। वह लंबे समय से चेन्नई और धोनी के लॉयलिस्ट रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आलोचना करते हैं। हाल ही में रायुडू का एक वीडियो आया था, जिसमें वह साथी कमेंटेटर संजय बांगर से भिड़ गए थे। दोनों के बीच मुंबई इंडियंस की स्ट्रेटजी को लेकर बहस हुई थी। यह बहस उस वक्त शुरू हुई जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को इंपैक्ट सब के रूप में उतारा। संजय बांगर ने कहाकि मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान मैदान पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो रहा है। वह हार्दिक पांड्या को बेहतर इनपुट दे सकते हैं। इस पर अंबाती रायुडू ने बिना देरी किए कहाकि हार्दिक को रोहित के इनपुट की कोई जरूरत नहीं है। हार्दिक कप्तान हैं और वह अपने हिसाब से चलेंगे। इतना ही नहीं, रायुडू ने यह भी कहाकि जब कोहली कप्तान थे और धोनी वहां मौजूद थे तब धोनी भी उन्हें हर बात पर सलाह नहीं देते थे।संजय बांगर ने करा दिया चुप
इस पर जब संजय बांगर ने जवाब देना चाहा तो रायुडू ने फिर से कहाकि संजय भाई, कप्तान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। इसके बाद संजय बांगर भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने रायुडू से कहाकि आप यह सारी बातें इसलिए कह रहे हो क्योंकि आपने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है। रोहित शर्मा ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है।Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!