कार्लोस ब्रैथवेट ने गेंद नहीं, हेलमेट को पहुंचाया बाउंड्री के पार, कैरेबियाई क्रिकेटर को क्यों आया इतना गुस्सा?

कार्लोस ब्रैथवेट ने गेंद नहीं, हेलमेट को पहुंचाया बाउंड्री के पार, कैरेबियाई क्रिकेटर को क्यों आया इतना गुस्सा?

2 months ago | 23 Views

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट इस वजह से फेमस हैं कि उनकी पावर हिटिंग दमदार है। वे चार गेंदों में चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पावर हिटिंग का इस्तेमाल गेंद को नहीं, बल्कि हेलमेट को बाउंड्री के पार भेजने के लिए किया। उन्होंने ये सब गुस्से में किया, क्योंकि उनका इतना तिलमिलना इसलिए सभी को दिखा, क्योंकि उनको गलत तरीके से आउट दे दिया गया था।

कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज में ही कैमैन आइलैंड टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे। वे 4 गेंदों में 7 रन बना चुके थे और एक छक्का जड़ चुके थे, लेकिन पांचवीं गेंद पर उनको अंपायर ने आउट दे दिया। गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था, बल्कि गेंद थोड़ी बहुत हेलमेट पर और उनके कंधे पर लगकर उछल गई थी। इसका गुस्सा कार्लोस ब्रैथवेट ने पहले तो अंपायर की ओर निराशा भरी आंखों से देखते हुए उतारा और फिर वे डगआउट की ओर जाने लगे।

जैसे ही वे डगआउट के करीब पहुंचे तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और बल्ले से जोर से मारा। हेलमेट बाउंड्री के पार जाकर गिरा और इस दौरान एक शख्स ने खुद को बचाने की कोशिश भी की। हालांकि, उसे चोट नहीं लगी, लेकिन हेलमेट के परखच्चे उड़ गए। इस मैच में न्यूयॉर्क की टीम को जीत मिली। ब्रैथवेट आखिरी की कुछ गेंदों का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर आए थे, लेकिन वे खराब अंपायरिंग के शिकार हो गए। 

कार्लोस ब्रैथवेट दुनिया भर में टी10 और टी20 फ्रेंचाइजी लीग में नियमित रूप से भाग ले रहे हैं, लेकिन नेशनल टीम से बाहर हैं। धाकड़ ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को 2016 के टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी के लिए याद किया जाता है; अंतिम ओवर में 24 रन की आवश्यकता वेस्टइंडीज को खिताब जीतने के लिए थी और ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा है नया टूर्नामेंट, नाम रखा है चैंपियंस कप; ये 5 दिग्गज होंगे टीमों के मेंटॉर

#     

trending

View More