कप्तान तेम्बा बावुमा चोट की वजह से हुए बाहर, डुसेन को मिली टीम की कमान

कप्तान तेम्बा बावुमा चोट की वजह से हुए बाहर, डुसेन को मिली टीम की कमान

2 months ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। बाईं कोहनी में चोट के कारण वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बावुमा की अनुपस्थिति में रासी वान डुसेन सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम मैच के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

तेम्बा बावुमा को दूसरे वनडे मैच के दौरान ये चोट लगी, जब वह मैदान पर बैटिंग के दौरान अपनी कोहनी के बल गिरे। चोट के कारण वह इस मैच में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। बावुमा मंगलवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौटेंगे और अपनी चोट को लेकर एक विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे। रीजा हेंड्रिक्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है और उनके आज अबू धाबी पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा, ऑलराउंडर वियान मुल्डर निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं, जिससे प्रोटियाज को अपनी प्लेइंग इलेवन में फेरबदल करना पड़ रहा है।

ट्रिस्टन स्टब्स के करियर के पहले शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 174 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। आयरलैंड ने इससे पहले टी20 सीरीज बराबर की थी लेकिन वनडे में उसकी एक नहीं चली।

अपना छठा वनडे मैच खेल रहे 24 वर्षीय स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनकी इस शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 343 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रेग यंग ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: थक रहे हो क्या? इंडियन बैटर्स की नेट प्रैक्टिस में सूर्यकुमार यादव की कमेंट्री सुन आएगा मजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More