कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के साथ रमनदीप की भी की तारीफ, शेयर किया स्पेशल पोस्ट
1 month ago | 5 Views
भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने अहम भूमिका निभाई। सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दूसरा शतक लगाया है, जबकि वरूण और रवि ने 3-3 विकेट चटकाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू के प्रदर्शन की तारीफ की है और मैच के बाद संजू और रमनदीप सिंह के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर संजू सैमसन के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ''टॉप मैन, टॉप नॉक, स्पेशल नाइट।'' सूर्यकुमार ने रमनदीप के साथ भी तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। सूर्यकुमार ने लिखा, ''गेम नहीं खेला, मैदान पर कुछ ओवर के लिए आए और बेंचमार्क स्थापित किया।''
भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
सैमसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में कई असफलताओं का सामना किया है। मुझे लगता है कि जब आप उस असफलता से गुजरते हैं, तो आपके मन में बहुत सारे संदेह पैदा हो जाते हैं। सोशल मीडिया भी निश्चित तौर पर अपनी भूमिका निभाता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन आप भी खुद के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं। संजू, क्या आप अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए नहीं बने हैं? मुझे लगता है कि आप आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं? इसलिए मेरे मन में ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे थे। लेकिन इतने वर्षों के अनुभव के बाद मुझे पता था कि मैं क्या कर सकता हूं।’’
ये भी पढ़ें: हर कोई जानता है कि...ये सपोर्ट नहीं मिलता तो गर्त में चला जाता सैमसन का करियर, खुद पर करने लगे थे शक