कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया CSK की हार का कारण, बोले- हमने 13-14 ओवर गेम कंट्रोल किया, लेकिन...

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया CSK की हार का कारण, बोले- हमने 13-14 ओवर गेम कंट्रोल किया, लेकिन...

5 months ago | 31 Views

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के आईपीएल 2024 में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी के खिलाफ 210 रन बनाए थे, लेकिन 20वें ओवर में एलएसजी ने 211 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये मैच खेला गया था। बावजूद इसके सीएसके को हार मिली। इसी हार का कारण टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया है। उन्होंने कहा है कि हमने 13-14 ओवर तक गेम को कंट्रोल किया, लेकिन ओस एक बड़ा फैक्टर रही, क्योंकि सीएसके के स्पिनर मैच से बाहर हो गए थे। 

रुतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "निगलने के लिए ये कड़वी गोली जैसी हार थी, लेकिन ये क्रिकेट का अच्छा मैच था। एलएसजी ने बैक एंड में वास्तव में अच्छा खेला। 13-14 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली। (ओस) इसने एक भूमिका निभाई, भारी मात्रा में ओस थी और इसने हमारे स्पिनरों को खेल से बाहर कर दिया। हम अन्यथा खेल को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकते थे और इसे गहराई तक ले जा सकते थे, लेकिन ये खेल के हिस्से हैं, इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते।" 

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी रविंद्र जडेजा नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसको लेकर रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पावरप्ले के भीतर अगर दूसरा विकेट गिरता है तो फिर जड्डू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि शिवम दुबे को नंबर चार पर क्यों नहीं भेजा? इसको लेकर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया, "हमारी सोच स्पष्ट है कि अगर पावरप्ले के बाद यदि कोई विकेट गिरता है, तो शिवम बल्लेबाजी करने आएंगे। हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा कि हमारा लक्ष्य पर्याप्त नहीं था, हमारे अभ्यास सत्र के दौरान हमने जो ओस देखी, उसके कारण यह पार स्कोर के बराबर था, लेकिन एलएसजी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय जाता है।" 

ये भी पढ़ेंः  ipl 2024 points table में बड़ा फेरबदल, csk हुई टॉप 4 से बाहर; lsg ने मचाया तहलका

trending

View More