कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया प्लेइंग इलेवन में इस प्लेयर का नाम कन्फर्म, कारण भी बताया

कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया प्लेइंग इलेवन में इस प्लेयर का नाम कन्फर्म, कारण भी बताया

1 month ago | 15 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इससे साफ हो गया है कि सरफराज खान को अपनी बारी का इंतजार करना होगा, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से केएल राहुल नंबर पांच पर खेलेंगे। ऐसे में अपने कैरियर में निरंतरता नहीं दिखाने की वजह से आलोचना झेलने वाले केएल राहुल को चेन्नई टेस्ट मैच में मौका मिलने वाला है।

केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है, जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। हालांकि, इससे पहले दो साल तक ह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ इसी सप्ताह से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने बताया है कि वे क्यों केएल राहुल को मौका देंगे।

रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है, सभी को पता है। हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले। हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया। इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेंगे। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनके पास अब मौका है।"

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Head-To-Head: टीम इंडिया का 24 सालों से एकछत्र राज, टेस्ट में बांग्लादेश को कभी नसीब नहीं हुई ये खुशी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More