कप्तान पैट कमिंस ने इनको माना SRH की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बोले- हम इसे भूलना चाहेंगे 

कप्तान पैट कमिंस ने इनको माना SRH की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बोले- हम इसे भूलना चाहेंगे 

1 month ago | 15 Views

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2024 के क्वॉलिफायर 1 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली। केकेआर ने इस जीत के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया, जबकि खिताबी मैच में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को क्वॉलिफायर 2 जीतना होगा। इस मैच को लेकर टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि हमारे लिए ये दिन अच्छा नहीं था। पैट कमिंस ने वही गलती इस मैच में की थी, जो रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनकी टीम के खिलाफ की थी। एसआरच की टीम 159 रन बना सकी और केकेआर ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर का भी इस्तेमाल बल्लेबाजी के दौरान ही कर लिया था। 

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मैच को लेकर कहा, "हां, हम इसे (हार) जल्दी से पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे, अच्छी बात है कि हम इसमें (दूसरा क्वॉलिफायर) सफलता हासिल कर लेंगे। टी20 क्रिकेट में आपके पास ऐसे दिन होते हैं जब चीजें ठीक से काम नहीं करतीं। हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पर पाए, जो हम चाहते थे और गेंद से भी जाहिर तौर पर कुछ खास नहीं कर सके। मुझे लगा कि इस विकेट पर अतिरिक्त बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी (इम्पैक्ट प्लेयर को चुनना)। मुझे लगा कि केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। शुरुआत में इसमें थोड़ी कमी आई और सतह बेहतर हो गई। हम सभी ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और एक नए स्थान (चेन्नई) में जाने से भी हमें मदद मिलती है, इसलिए हमें इसे पीछे छोड़ना होगा और आगे बढ़ना होगा।"

बता दें कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने सनवीर सिंह को बल्लेबाजी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था, लेकिन वे खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान ने स्वीकार किया है कि इस मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी खराब रही, जिसके कारण टीम को हार झेलनी पड़ी। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी बार हराया है। आईपीएल 2024 के लीग मैच में भी केकेआर ने एसआरएच को हराया था। एक बार और दोनों की भिड़ंत आईपीएल 2024 के फाइनल में हो सकती है। हालांकि, इसके लिए पहले एसआरएच को दूसरे क्वॉलिफायर में जीतना होगा।  

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने ipl में रचा इतिहास, कप्तानी के मामले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा


trending

View More