कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने इन्हें बताया वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, जीता हुआ मैच हारी है टीम

कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने इन्हें बताया वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, जीता हुआ मैच हारी है टीम

3 months ago | 31 Views

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने बताया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार का कारण उनकी टीम की कमजोर बल्लेबाजी थी। कप्तान ब्रैथवेट ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी में कमजोर रही और इसका खामियाजा हार के तौर पर भुगतना पड़ा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने ज्यादा रन नहीं बनाए। यही चिंता कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने जाहिर की है। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीता और सीरीज 1-0 से अपने नाम की। साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा प्रदर्शन बल्ले से नहीं किया था।

वेस्टइंडीज के पास मौके तो थे, लेकिन वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। शमर जोसेफ की अगुआई में पहली पारी में मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 97/9 पर समेट दिया, लेकिन डेन पीट और नांद्रे बर्गर के बीच 63 रनों की शानदार साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका 160 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में वेस्टइंडीज 144 रन पर ढेर हो गया और मेहमान टीम को 16 रनों की बढ़त मिल गई। इसी वजह से कप्तान ने बल्लेबाजों को कोसा है, क्योंकि अगर टीम 250 तक भी पहुंच जाती तो नतीजा कुछ और हो सकता था।

ईएसपीनक्रिकइंफो ने क्रेग ब्रैथवेट के हवाले से लिखा, “हां, अगर आप इसे देखें, तो जाहिर है कि यह काफी बड़ी साझेदारी थी (टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट के लिए ब्रेथवेट ने कहा), लेकिन उन्हें 160 रन पर आउट करके मैं खुश था। उनके लिए यह साझेदारी अच्छी थी। आप जानते हैं, यह क्रिकेट है जहां साझेदारियां होती हैं। इसलिए, मैं वास्तव में इस पर बहुत अधिक जोर नहीं दूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, "...लेकिन, मैं यही कहूंगा कि हमारी पहली पारी का स्कोर और बड़ा होना चाहिए था। हमें इससे बढ़त हासिल करनी थी। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण था। आप गेंदबाजों के 160 रन पर सामने वाली टीम को ऑल आउट करने के प्रयास के बारे में कभी शिकायत नहीं कर सकते, लेकिन हां, पहली पारी में बल्लेबाजी का प्रयास पर्याप्त नहीं था। हमें खेल में वापसी करनी थी और अंत में, हम पीछे रह गए।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखा ऋषभ पंत का नया अवतार, आखिर ओवर में की गेंदबाजी और...

#     

trending

View More