कप्तान चला सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

कप्तान चला सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

20 days ago | 5 Views

Rohit Sharma IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी थीं। रोहित ने भी बिल्कुल सॉलिड अंदाज में अपने फैन्स को जवाब दिया है। खिताबी मुकाबले में कप्तान चला है सीना तान। जीहां, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बेहतरीन ढंग से जवाब देते हुए रोहित ने शानदार अर्धशतक लगा दिया है। न्यूजीलैंड के 252 रनों के लक्ष्य के सामने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी। रोहित ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन को छक्का लगाकर रन बनाने की शुरुआत की।

धाकड़ शुरुआत
रोहित की बल्लेबाजी की बदौलत आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक बिना विकेट गंवाये 93 रन बना लिए। उस वक्त तक रोहित 65 रन और शुभमन गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत को जीत के लिए 35 ओवर में 159 रन चाहिए थे। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा
रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। जहां उन्होंने तेज गेंदबाजों पर मनचाहे ढंग से शॉट्स लगाए, वहीं स्पिनर्स पर भी अच्छे शॉट्स लगाए। गौरतलब है कि आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में यह रोहित शर्मा का सबसे बड़ा स्कोर है। अभी तक रोहित आईसीसी सेमीफाइनल और फाइनल में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने इस धारणा को भी पूरी तरह से बदलकर रख दिया। उन्हें दूसरे छोर से शुभमन गिल का भी खूब साथ मिला।

ये भी पढ़ें: भारत से कौन-सी 'दुश्मनी' निकाल रहे ग्लेन फिलिप्स? अब उड़ते हुए गिल का तोड़ा दिल; वीडियो वायरल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # चैंपियंस ट्रॉफी    

trending

View More