बांग्लादेश से मिली हार के बावजूद क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझें पूरा समीकरण
3 months ago | 28 Views
Pakistan WTC Final Scenario- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत काफी खस्ता है। शान मसूद की अगुवाई वाली यह टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 6 में से 4 मैच गंवाकर 8वें पायदान पर है। पाकिस्तान के खाते में फिलहाल 30.56 प्रतिशत अंक हैं और उनसे निचे सिर्फ वेस्टइंडीज 18.52 प्रतिशत अंकों के साथ मौजूद हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी कम हो गए हैं, मगर कुछ उम्मीदें अभी भी बाकी है। आईए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंने के समीकरण पर-
डब्ल्यूटीसी 2023-25 में तीसरी सीरीज खेल रहा है पाकिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज पाकिस्तान की डब्ल्यूटीसी 2023-25 में तीसरी सीरीज है। इससे पहले टीम विदेशी सरजमीं पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो सीरीज खेल चुकी है। पाकिस्तान ने श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ कर इस चक्र का आगाज तो शानदार अंदाज में किया था, मगर उसके बाद टीम को एक भी जीत नहीं मिल पाई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को वाइट वॉश का सामना करना पड़ा था, कंगारुओं ने पाकिस्तान को 3-0 से बुरी तरह रौंदा था।
अब घर पर पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहा है और पहले ही मैच में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
डब्ल्यूटीसी 2023-25 में पाकिस्तान के 8 मैच बाकी
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बचे आखिरी मुकाबले के अलावा डब्ल्यूटीसी चक्र में 7 और मैच खेलने है। कुल इन 8 में से पाकिस्तान को 6 मैच घर पर खेलने हैं। किसी अन्य टीम के लिए घर पर 6 मैच खेलना फायदे का सौदा साबित होता, मगर पाकिस्तान के केस में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान ने अपने घर पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जीता था, इसके बाद टीम ने 9 टेस्ट मैच और खेले जिसमें उन्हें एक भी जीत हाथ नहीं लगी है। ऐसे में पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ही घर पर मैच जीतने की है।
पाकिस्तान को बांग्लादेश सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। पिछली बार जब इंग्लिश टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी तो उन्होंने बैजबॉल का आगाज करते हुए मेजबानों को 3-0 से रौंदा था।
वहीं पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र के दो ही मुकाबले विदेशी सरजमीं पर खेलने हैं। यह दो मुकाबले उन्हें साउथ अफ्रीका में खेलने हैं जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र का अंत वेस्टइंडीज की मेजबानी करके करेगा। वेस्टइंडीज पाकिस्तान दौरे पर दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा।
कैसे पाकिस्तान पहुंच सकता है डब्ल्यूटीसी फाइनल में?
अगर पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 तो भारत ने 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में 65 प्रतिशत अंक को एक सेफ पोजिशन माना जा सकता है और कहा जा सकता है कि इतने अंक वाली टीम फाइनल में जगह बना सकती है। वहीं 60 प्रतिशत अंक के साथ भी टीम को फाइनल का टिकट मिलने के चांसेस बन सकते हैं।
फिलहाल पाकिस्तान के 6 मैचों में 22 अंक है- उनके खाते में 30.56 प्रतिशत अंक है।
अगर पाकिस्तान बचे 8 में से 6 मैच जीतता है और उन पर स्लो ओवर रेट की कोई पेनेल्टी नहीं लगती है तो वह अधिकतम 94 अंक तक पहुंच पाएगा, इस स्थिति में उनके खाते में 55 प्रतिशत अंक हो जाएंगे जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे।
वहीं अगर टीम 8 में से 7 मैच जीतती है और उन पर स्लो ओवर रेट की कोई पेनेल्टी नहीं लगती है तो वह अधिकतम 106 अंक तक पहुंच पाएगी, इस स्थिति में उनके खाते में 63.09 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।
इससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान को अगर डब्ल्यूटीसी 2023-25 के फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 8 में से 7 मुकाबले जीतने होंगे, जिसकी उम्मीद काफी कम है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ 30 रन
#