
प्रैक्टिस के लिए आए और...विराट कोहली की फिटनेस पर आया तगड़ा अपडेट, बैटिंग कोच ने दूर की टेंशन
1 month ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कटक वनडे में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कोहली की फिटनेस पर तगड़ा अपडेट दिया है। कोहली घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंता जताई जा रही थी लेकिन अब कोट ने फैंस की टेंशन दूर कर दी है।
'कोहली प्रैक्टिस के लिए आए और...'
कोटक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह प्रैक्टिस के लिए आए और खेलने के लिए तैयार हैं।'' हालांकि, कोट ने यह नहीं बताया कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर में से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। कोटक ने कहा, ''यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।'' सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने नागपुर में पहले मैच में वनडे डेब्यू किया था मगर वह 22 गेंदों का सामना करने के बाद 15 रन ही बना सके।
कोहली की एंट्री पर कौन होगा बाहर?
वहीं, अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने नागपुर वनडे में 4 विकेट से विजयी परचम फहराया था। कोहली की एंट्री पर यशस्वी के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की अधिक संभावना है। कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे।
कोहली का कटक में कैसा है प्रदर्शन?
कोहली का कटक के बाराबती स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस मैदान पर चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 30 से कम की औसत से केवल 118 रन बनाए। कोहली का यहां उच्चतम स्कोर 85 रन है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया। उन्होंने कटक में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला, जहं वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद, उनके बल्ले से दो और निराशाजनक स्कोर आए। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 22 और 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध 8 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की हुई दर्दनाक कुटाई, पाकिस्तान में 17 साल बाद बना बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड