CT 2025: अगर पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीम तो ICC की खुलेगी पोल, पूर्व PAK कैप्टन का दावा; बोले- PCB टेंशन फ्री रहे

CT 2025: अगर पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीम तो ICC की खुलेगी पोल, पूर्व PAK कैप्टन का दावा; बोले- PCB टेंशन फ्री रहे

2 months ago | 18 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल फरवरी में होगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी तक स्पष्ट नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कह चुका है कि सरकार की अनुमति के बाद ही टीम को पाकिस्तान भेजा जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को टीम इंडिया की ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जिम्मेदारी है।

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत है। अगर वे नहीं आते हैं तो आईसीसी को डील करना होगा। फिर हमें भी पता लग जाएगा कि वे बतौर रेगुलेटर अन्य देशों के साथ ही डील कर सकते हैं या भारत के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं। रेगुलेटर के तौर पर उनके पास कितनी अथॉरिटी है और वे कितना न्यूट्रल (तटस्थ) रह सकते है, सब नजर आ जाएगा। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा करने की जरूरत है।" बता दें कि भारतीय टीम ने 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी।

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे। बट ने कहा कि पाकिस्तान को जय शाह के बयान से खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के खेलने को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया। बट ने कहा, ''हम हर चीज को सनसनीखेज बनाने की कोशिश करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि जय शाह ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई संकेत दिए हैं। अगर उनकी ओर से कोई संकेत भी होता तो मैं उत्साहित नहीं होता, क्योंकि यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि सभी टीमें पाकिस्तान आएं।"

उन्होंने कहा, ''जब पिछले साल भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तो कहा गया कि जब तक भारत से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान टीम नहीं जाएगी। भारतीय मीडिया ने कहा कि यह एक आईसीसी इवेंट है। इसलिए मुझे लगता है कि हमें भी उसी पर कायम रहना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमें किसी भी चीज के बारे में चिंतित होना चाहिए। पाकिस्तान को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन आ रहा है और कौन नहीं। उन्हें इस बात की चिंता करनी चाहिए कि यह आयोजन सफल हो और अच्छे वेन्यू, होटल और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।''

ये भी पढ़ें: हम इसके हकदार...मोहम्मद रिजवान ने बताया t20 wc में पाकिस्तान का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? 'बड़ी सर्जरी' के लिए रेडी

#     

trending

View More