
CSK vs SRH कौन जीतेगी आज का मैच? संजय मांजरेकर ने कर दी भविष्यवाणी
7 days ago | 5 Views
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय बांगर ने IPL 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स पर दाव लगाया है। चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों का सफर इस सीजन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमें 8 में से 2 मैच हारकर बॉटम-2 में है। हैदरबाद 9वें तो चेन्नई 10वें पायदान पर है। आज अगर सीएसके हारी तो वह 10वें पायदान पर बनी रहेगी, वहीं हैदराबाद को हार के साथ एक पायदान का नुकसान होगा और वह सीजन की सबसे फिस्ड्डी टीम बन जाएगी।
CSK vs SRH मैच से पहले संजय बांगर का मानना है कि चेन्नई अपने बेहतरीन स्पिन अटैक के कारण हैदराबाद को आसानी से हरा देगी। उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजमेंट अपने पुराने पैटर्न से हटकर युवाओं को मौका देने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है।
बांगर ने JioHotstar पर कहा, "मुझे लगता है कि CSK SRH के खिलाफ जीतेगी। धोनी द्वारा समर्थित CSK की स्पिन ताकत महत्वपूर्ण होगी, और वे सुनिश्चित करेंगे कि स्पिनरों के लिए सहायता हो। टीम विकसित हो रही है, युवाओं पर अधिक ध्यान देने के साथ अपने पहले के पैटर्न से दूर जा रही है। दूसरी ओर, SRH के परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं रही है।"
दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबले मुंबई इंडियंस से यहां हारकर पहुंची है। एमआई ने हैदराबाद को तो बैक टू बैक दो मैचों में मात दी है। ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया है।
अगर यहां से जो टीम हारती है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग-लगभग तय हो जाएगा। दरअसल, यह मैच गंवाने के बाद दोनों टीमों के पास अधिकतम 14-14 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका होगा। इतने अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट मिल पाना काफी कठिन है।
ये भी पढ़ें: KKR को दोहरा जख्म देने उतरेंगे श्रेयस अय्यर, पंजाब की हो सकती है बल्ले-बल्ले; जीते तो टॉप-4 में मिलेगी जगह
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# धोनी