CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

5 days ago | 5 Views

CSK vs SRH Pitch Report- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 43वां मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई वर्सेस हैदराबाद मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -एमएस धोनी और पैट कमिंस- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इन दोनों टीमों की जंग आज पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान से बचने पर होगी। दरअसल, मौजूदा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद और चेन्नई की टीमें 4-4 अंकों के साथ क्रमश: 9वें और 10वें पायदान पर है। आज जो टीम मैच हारेगी वह 10वें पायदान पर रहेगी, वहीं जीतने वाली टीम को कुछ फायदा हो सकता है। बता दें, जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकती है। आईए ऐसे में एक नजर CSK vs SRH मैच की पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

SRH vs CSK Pitch Report IPL 2024 Match 18 Rajiv Gandhi International  Stadium Hyderabad records and highest scores Toss Prediction SRH vs CSK  Pitch Report: हैदराबाद की पिच का आज कैसा रहेगा

CSK vs SRH पिच रिपोर्ट-

चेपॉक की पिच का व्यवहार इस सीजन अलग ही रहा है। पहली पारी में, पिच आम तौर पर गेंदबाजों के अनुकूल रही है, खासकर बीच के ओवरों में जब गेंद सख्त और पुरानी हो जाती है और बाउंड्री लगाना आसान नहीं होता। बल्लेबाजों को इस स्टेज के दौरान बाउंड्री लगाने में संघर्ष करना पड़ा है और स्कोरबोर्ड को चालू रखने के लिए उन्हें आमतौर पर स्ट्राइक रोटेशन के साथ काम चलाना पड़ा है। लेकिन दूसरी पारी में बड़ा अंतर देखा गया है। लाइट्स के साथ पिच थोड़ी समतल है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। इसने बल्लेबाजों को अधिक आक्रामक तरीके से खेलने और स्कोरिंग के अवसरों की तलाश करने की अनुमति दी है, और इसलिए हाल के मैचों में यहां चेजिंग करना बेहतर रहा है। ऐसे में आज के मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 89

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 51 (57.30%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 38 (42.70%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 45 (50.56%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 44 (49.44%)

हाईएस्ट स्कोर- 246/5

लोएस्ट स्कोर- 70

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 201/6

प्रति विकेट औसत रन- 26.03

प्रति ओवर औसत रन- 8.03

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 163.69

CSK बनाम SRH हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में भिड़ंत अभी तक कुल 21 बार हुई है जिसमें 15 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं हैदराबाद को इस दौरान 6 ही जीत मिली है।

ये भी पढ़ेंजोश हेजलवुड की इस हरकत पर यशस्वी जायसवाल ने खो दिया था आपा, अंपायर ने RCB के कप्तान रजत पाटीदार को दी वॉर्निं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More