CSK vs RCB: विराट कोहली ने की गंदी बात..सीएसके के खिलाड़ी को आउट होने पर दी गाली; वीडियो वायरल

CSK vs RCB: विराट कोहली ने की गंदी बात..सीएसके के खिलाड़ी को आउट होने पर दी गाली; वीडियो वायरल

6 months ago | 23 Views

Virat Kohli abused send off to Rachin Ravindra- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को हम मैदान पर उनके एग्रेसिव अंदाज के लिए जानते हैं। विराट का यह अग्रेशन विपक्षी टीमों के नाक में दम कर देता है, मगर कई बार यह उनपर ही भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम आईपीएल 2024 के पहले सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबले के दौरान हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सैंड-ऑफ दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जो कैमरे में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके ने 7वें ओवर तक स्कोर 70 के पार पहुंचा दिया था। रचिन रविंद्र शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह उनके आईपीएल करियर का पहला मैच है।

रचिन ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246.67 का रहा। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब रचिन एक और बड़ा शॉट खेलने गए तो वह डीप मिड विकेट की दिशा में रजत पाटीदार को कैच थमा बैठे। आरसीबी ने रचिन के विकेट गिरने पर राहत की सांस ली, वहीं विराट कोहली एग्रेशन में दिखे। कोहली ने रचिन को आउट होने के बाद सैंड-ऑफ दिया।

देखें वीडियो

कैसा रहा सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान फाफ डुप्लेसी (35) ने विराट कोहली (21) के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। मगर डुप्लेसी के आउट होने के बाद आरसीबी को रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो बैक-टू-बैक और झटके लगे। दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद रन बनाने का जिम्मा युवा अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने उठाया। दोनों ने 6ठे विकेट के लिए 95वें रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। रावत ने 48 तो कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली।

174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली। आईपीएल डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों पर 37 रन ठोके, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 तो डेरिल मिचेल ने 22 रनों की छोटी मगर इंपैक्टफुल पारी खेली। अंत में दुबे और जडेजा की जोड़ी ने फिर धमाल मचाया। पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर दोनों ने सीएसके को जीत का स्वाद चखाया। जडेजा 25 तो दुबे 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। आईपीएल 2023 के फाइनल में भी इस जोड़ी ने चेन्नई को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें: csk vs rcb: 42 साल के एमएस धोनी की तेजी के सामने स्लो पड़े 24 साल के अनुज रावत, गंवाया विकेट- video


trending

View More