
CSK vs RCB Playing 11: आरसीबी के लिए भुवनेश्वर की होगी वापसी? चेन्नई में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
3 days ago | 5 Views
CSK vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। चेन्नई की टीम यह मैच अपने गढ़ में खेलेगी। ऐसे में दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन पर खास नजर रहेगी। स्पिन फ्रेंडली पिच पर चेन्नई के गेंदबाज विराट कोहली का इम्तिहान लेंगे। पिच और घरेलू मैदान को देखते हुए चेन्नई की टीम में बदलाव की गुंजाइश काफी कम नजर आती है। हालांकि आरसीबी के लिए मामला पूरी तरह से अलग है। चेन्नई में अगर आरसीबी को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे अपनी टीम में कुछ स्पिन ऑप्शंस को शामिल करने पर ध्यान देना होगा।
सीएसके का क्या हाल
सीएसके के अंतिम 11 में बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि उसे उम्मीद होगी कि उसका मिडिल ऑर्डर क्लिक कर जाए। शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम कुरेन पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। उन्हें रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का अधिक सहयोग करना होगा और साथ ही महेंद्र सिंह धोनी से एक और प्रभावी पारी की उम्मीद होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शीर्ष तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर भी नजर रखेगी। हालांकि उनके खेलने की उम्मीद ना के बराबर है। कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. रचिन रविंद्र 2. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) 3. राहुल त्रिपाठी 4. दीपक हूडा 5. शिवम दुबे 6. सैम करन 7. रविंद्र जडेजा 8. एमएस धोनी (विकेटकीपर) 9. आर अश्विन 10. नाथन एलिस 11. नूर अहमद 12. खलील अहमद।
क्या भुवनेश्वर वापस आएंगे?
दूसरी तरफ चेपक की पिच को देखते हुए आरसीबी संभवतः टिम डेविड की जगह जैकब बेथेल को एकादश में शामिल कर सकता है जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। इसके अलावा आरसीबी की नजरें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी रहेंगी। भुवनेश्वर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। अगर यह अनुभवी तेज गेंदबाज फिट होता है तो उन्हें रसिख सलाम की जगह एकादश में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा चेन्नई की पिच के मिजाज को देखते हुए आरसीबी अपनी टीम में लेग स्पिन ऑलराउंडर मोहित राठी को जगह दे सकती है। वैसे उसके पास बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह भी हैं जो पिछले सीजन में काफी असरदार साबित हुए थे।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. विराट कोहली 2. फिल साल्ट 3. रजत पाटीदार (कप्तान) 4. देवदत्त पडिक्कल/मोहित राठी 5. लियम लिविंगस्टोन 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 7. टिम डेविड 8. क्रुणाल पांड्या 9. रासिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार/स्वप्निल सिंह 10. जॉश हेजलवुड 11. यश दयाल 12. सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के! पैट कमिंस ने रचा इतिहास, धोनी के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # यशदयाल # रचिनरविंद्र