CSK vs RCB: 42 साल के एमएस धोनी की तेजी के सामने स्लो पड़े 24 साल के अनुज रावत, गंवाया विकेट- Video

CSK vs RCB: 42 साल के एमएस धोनी की तेजी के सामने स्लो पड़े 24 साल के अनुज रावत, गंवाया विकेट- Video

6 months ago | 20 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आगाज हो चुका है और पहले ही मैच में फैन्स को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी का कमाल भी देखने को मिल गया। हालांकि इसके लिए उन्हें 20 ओवर का लंबा इंतजार भी करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पारी की आखिरी गेंद पर 42 साल के धोनी ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि 24 साल के आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत चारों खाने चित हो गए। अनुज रावत ने 25 गेंदों पर 48 रन बनाए और आरसीबी को 20 ओवर में 170 रनों के पार ले जाने में अहम रोल भी निभाया। आरसीबी की हालत एक समय बहुत खस्ता थी। 11.4 ओवर में 78 रनों तक आरसीबी ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 150 रन भी नहीं बना पाएगा। अनुज और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रनों तक पहुंचाया। अनुज रावत के रनआउट के बारे में बात करें, तो धोनी ने तेजी के साथ-साथ वही प्रेसेंस ऑफ माइंड दिखाया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

धोनी ने इस मैच से एक दिन पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया। आईपीएल 2023 फाइनल के बाद फैन्स येलो जर्सी में धोनी का कमाल देखने के लिए बेताब थे और उन्हें आखिरकार वो देखने का मौका भी मिल गया। जियो सिनेमा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Just a reminder: 𝙏𝙝𝙖𝙡𝙖 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙢𝙞𝙨𝙨𝙚𝙨 😉#CSKvsRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/KMhidAc9Sp

आरसीबी की पारी की आखिरी गेंद थी, तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे। देशपांडे ने गेंद थोड़ी बाहर डाली और नॉन स्ट्राइकर पर खड़े अनुज रावत तुरंत रन के लिए भाग पड़े। दिनेश कार्तिक ने भी दौड़ लगाई। धोनी ने गेंद कलेक्ट की और उनके हाथ की तेजी में दिमाग की तसल्ली भी नजर आई। उन्होंने गेंद से सीधा स्टंप चटकाया और अनुज रावत को अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस तरह से धोनी ने एक रन भी बचाया।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: किट के बारे में सोच नहीं सकते थे क्योंकि...शुभम दुबे ने बताया मुश्किल वक्त में कौन था सबसे बड़ा मददगार


trending

View More