CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई में भिड़ेंगे दो किंग्स, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज

CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई में भिड़ेंगे दो किंग्स, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज

5 months ago | 33 Views

CSK vs PBKS Pitch Report- आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का 49वां लीग मैच पंजाब किंग्स के लिए अहम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स भी इस मैच को जीतना चाहेगी। अगर पंजाब की टीम यहां से एक भी मैच हारती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो जाएगी। वहीं, चेन्नई चाहेगी कि मुस्तफिजुर रहमान के रहते एक और जीत हासिल की जाए। दोनों टीमों की बल्लेबाजी में दमखम है, लेकिन चेन्नई में इस सीजन को छोड़ दें तो ज्यादा रन यहां बनते नहीं हैं। ऐसे में जान लीजिए कि सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है। 

सीएसके वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। यहां तक कि सीजन के पिछले कुछ मुकाबले एकतरफा रहे हैं, जिनमें एक मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी खेला गया है। इसी मैदान पर चेन्नई बनाम पंजाब मैच होगा। ऐसे में यहां गेंदबाज हावी होंगे या बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा? ये बड़ा सवाल है। यहां स्पिनरों को ज्यादा विकेट मिलते रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में इसके विपरीत नजर आया है। यहां तेज गेंदबाजों को विकेट मिले हैं। यहां तक कि 200 रनों का आंकड़ा भी यहां पार हो चुका है। ऐसे में कुछ भी भविष्यवाणी करना गलत होगा। हालांकि, एक बात जरूर है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है, लेकिन एवरेज स्कोर 160 के आसपास का है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

कुल मैच खेले गए: 81
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 48
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 33
पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर: 165
हाई स्कोर: 246/5
सबसे कम टोटल: 70
हाईएस्ट रन चेज: 213/4 

सीएसके वर्सेस पीबीकेएस हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 15 मुकाबले सीएसके ने जीते हैं, जबकि 13 मैचों में पंजाब की टीम को जीत मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों का मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। वहीं, पिछले पांच मैचों की बात करें तो पंजाब ने चार मुकाबले जीते हैं। इसी सीजन में एक मुकाबला पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है। 
 

ये भी पढ़ें: t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या टूट गए हैं संदीप शर्मा? ऐसे किया रिऐक्ट

trending

View More