
CSK Vs MI Live Telecast चेन्नई के गढ़ में मुंबई कर पाएगी कमाल, कहां देख सकते हैं मैच का लाइव हाल?
2 days ago | 5 Views
CSK Vs MI Live Telecast: आईपीएल 2025 का तीसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी। मुंबई के रेगुलर कप्तान हार्दिक पर पिछले सीजन में एक मैच में स्लोओवर रेट के चलते बैन लगा था। इसके चलते वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं। एक नजर इस मैच से जुड़ी डिटेल्स पर...
कहां खेला जाएगा मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम अपने होमग्राउंड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। यहां की विकेट परंपरागत तौ पर स्पिन फ्रेंडली रही है।
कितने बजे शुरू होंगे मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच शाम 7 बजकर तीस मिनट से खेला जाएगा।
कितने बजे होगा टॉस
जैसा कि नियम है मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होता है। चेन्नई और मुंबई का मैच शाम को है। ऐसे में दोनों कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान में उतरेंगे।
कहां लाइव देखें मैच
आईपीएल मैचों का लाइव टेलीकास्ट टीवी के साथ-साथ ऐप पर भी होगा। भारतीय फैन्स यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर इसे लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर भी होगी। पिछली बार मैच जियो सिनेमा पर लाइव चला था। लेकिन इस बार जियो हॉस्टस्टार पर सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जियो ने 100 रुपए का खास प्लान भी जारी किया है, जिसमें जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन रहेगा।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुंबई # सीएसके # चेन्नई