CSK vs LSG: क्या आज खेलते नजर आएंगे मयंक यादव? कोच मोर्न मोर्कल ने बताया बड़ा प्लान

CSK vs LSG: क्या आज खेलते नजर आएंगे मयंक यादव? कोच मोर्न मोर्कल ने बताया बड़ा प्लान

4 months ago | 27 Views

CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि क्या मयंक यादव इस मैच में खेलते नजर आएंगे? एलएसजी के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने इसको लेकर खुलासा किया है। इसके मुताबिक टीम 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को वापसी कराने की योजना बना रही है। बता दें कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन-तीन विकेट के साथ आईपीएल की शानदार शुरुआत करने के बाद मयंक सात अप्रैल से ‘पेट के निचले हिस्से में दर्द’ के कारण टीम से बाहर हैं।

फिर निकल रही रफ्तार
मोर्कल ने बताया कि वह लखनऊ में ही रुके थे जिससे कि उन्हें बिना यात्रा किए अतिरिक्त दो-तीन दिन का समय मिले। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में सहायक कोच लांस क्लूसनर और बाकी लोगों के साथ हैं। वह ट्रेनिंग कर रहे हैं और तैयार हो रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगले मैच से हम उन्हें वापसी कराने की कोशिश करेंगे। मोर्कल ने कहा कि मयंक के अब लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रगति पर नजर
मोर्कल ने कहा कि वह बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहा है। हम उसकी प्रगति से बहुत खुश हैं। उसने तीन-चार दिन पहले गेंदबाजी करना शुरू किया है इसलिए वह कभी भी वापसी कर सकता है, निश्चित रूप से उससे उम्मीदें काफी अधिक हैं, (यह देखते हुए) कि वह प्रत्येक गेंद पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मोर्कल को पता है कि यह दिग्गज टीम अपने घरेलू मैदान पर हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: rr vs mi ipl 2024: पांच विकेट लेना 120 रनों की पारी के बराबर, ब्रेट ली ने जमकर की संदीप शर्मा की तारीफ

trending

View More