CSK vs LSG Pitch Report: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

CSK vs LSG Pitch Report: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

5 months ago | 22 Views

CSK vs LSG Pitch Report- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2024 का 39वां मैच आज यानी 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों के 8-8 अंक है, सीएसके बेहतर नेट रन रेट के चलते चौथे तो एलएसजी 5वें पायदान पर हैं। आज दोनों ही टीमों की नजरें डबल डिजिट पर पहुंचने पर होगी। आइए सीएसके वर्सेस एलएसजी मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

सीएसके वर्सेस एलएसजी पिच रिपोर्ट

सीएसके और एलएसजी ने अपना-अपना पिछला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ ही खेला था। इस दौरान एलएसजी ने जीत दर्ज की थी। आज चेन्नई की नजरें अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ से हिसाब बराबर करने पर होगी। चेन्नई कि पिच पर इस साल तीन मैच खेले गए हैं जिसमें दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीमें 170 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। वहीं केकेआर यहां 137 रन ही बना पाया था।  यहां स्पिनर्स और वेरिएशन वाले तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। चपॉक के किले में सीएसके ने इस साल के तीनों मैच जीते हैं। ऐसे में आज के मैच में भी चेन्नई का दबदबा रहने वाला है। सीएसके ने यहां तीन में से दो मैच पहले गेंदबाजी करके जीते हैं, ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम की नजरें टारगेट का पीछा करने पर होगी।

एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े

मैच- 79
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 47
टरगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 32
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 40
टॉस हारकर जीते गए मैच- 39
हाइएस्ट स्कोर- 246/5
लोएस्ट स्कोर- 70
पहली पारी का औसतम स्कोर- 164
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 206

सीएसके वर्सेस एलएसजी हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की आईपीएल में अभी तक कुल 4 बार भिड़त हुई है। इनमें से 2 मैच जीतकर एलएसजी ने बढ़त बनाई हुई है, वहीं चेन्नई को इस टीम के खिलाफ एक ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से मात्र एक कदम दूर, एक और हार के साथ मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें

trending

View More