CSK vs LSG: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए तालियां...टीम में नहीं, फिर भी हौसला बढ़ाने पहुंचे डेवोन कॉन्वे

CSK vs LSG: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए तालियां...टीम में नहीं, फिर भी हौसला बढ़ाने पहुंचे डेवोन कॉन्वे

4 months ago | 26 Views

CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जब लखनऊ के खिलाफ अपना शतक पूरा किया तो दर्शकों में एक खास शख्स था, जो उनके लिए तालियां बजा रहा था। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि डेवोन कॉन्वे थे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे इस आईपीएल सीजन में सीएसके की टीम का हिस्सा नहीं है। घायल होने के चलते कॉन्वे बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद वह चेन्नई के कैंप में देखे जा सकते हैं। पिछले सीजन में कॉन्वे ने सीएसके को चैंपियन में बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन इस सीजन में घायल होने के चलते वह उपलब्ध नहीं थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कॉन्वे चेन्नई में पहुंचे हुए हैं और टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी नजर आ रहे हैं।

गायकवाड़ ने अपनी पारी में ताकतवर शॉट लगाने की जगह टाइमिंग से गेंद को गैप में खेल कर लगातार अंतराल पर चौके लगाये। उन्होंने इस दौरान 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल (11) और रविंद्र जडेजा (16) के साथ पारी को संवारने का काम भी किया। पारी के पहले ओवर में अजिंक्य रहाणे (एक) के आउट होने के बाद गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और  रन गति को ज्यादा कम नहीं होने दिया। गायकवाड़ ने 18वें ओवर में यश की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाकर आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया। 

केकेआर को लेकर कुलदीप यादव का फूटा गुस्सा, कहा- माही भाई रिटायर हुए..
गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके लगाए। गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां चार विकेट पर 210 रन बनाये। उसके लिए शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढ़ें: केकेआर को लेकर कुलदीप यादव का फूटा गुस्सा, कहा- माही भाई रिटायर हुए...आज पछतावा होता है

trending

View More