CSK vs LSG : एमएस धोनी की तूफानी पारियों के फैन हुए एबी डिविलियर्स, माही से की ये अपील

CSK vs LSG : एमएस धोनी की तूफानी पारियों के फैन हुए एबी डिविलियर्स, माही से की ये अपील

4 months ago | 27 Views

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी विडिविलयर्स ने कहा है कि आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की फॉर्म को देखते हुए उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए। आईपीएल के 17वें सीजन में एमएस धोनी शानदार फॉर्म में हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए चौके-छक्कों की बरसात की है। आईपीएल 2024 में पांच पारियों में वह नाबाद लौटे हैं।

एमएस धोनी ने आईपीएल के 17वें सीजन में 5 पारियों में 255.88 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में धोनी ने 9 गेंद में 28 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्हें यश ठाकुर के ओवर में 101 मीटर का लंबा छक्का लगाया। 

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हां, मैं समझता हूं कि ये वो खिलाड़ी है, जो इन दिनों ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा है। वह आईपीएल की तैयारी करते हैं और यही खेलते हैं। शायद बल्लेबाजी क्रम में नीच बैटिंग करना उनकी खुद की सोच है क्योंकि उनको लगता होगा कि वह फॉर्म में नहीं है। शायद युवा खिलाड़ी, जो साल के 12 महीने खेलते हैं, ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका पाने के हकदार हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन, इस तरह के आंकड़ों के साथ, मेरे लिए इससे सहमत होना बहुत मुश्किल है।

एलएसजी के खिलाफ 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन, एमआई के खिलाफ 4 गेंदों पर 20 रन, डीसी के खिलाफ 16 गेंदों पर 37 रन। यह सब देखो, यह हास्यास्पद है। किस समय लगेगा कि वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सही हैं। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करो। लेकिन अपने आपको कुछ गेंद और दो। आप एक बल्लेबाज के रूप में बहुत विस्फोटक हैं। आप सीएसके के लिए गेम जीत सकते हैं, आपने कई सालों से ऐसा किया है।''

इरफान पठान ने चयनकर्ताओं का काम किया आसान, टी20 विश्व कप के लिए भारत के टॉप-3 खिलाड़ियों का नाम सुझाया

डिविलियर्स ने कहा, ''मैं कहूंगा कि उन्हें शायद थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैं कहूंगा कि 12-14 ओवरों के बीच, यदि कोई विकेट गिरता है, चाहे वे 1 रन से नीचे हों या 5 से नीचे, उसे अंदर जाना चाहिए। हो सकता है कि उन्हें इस तरह की रणनीति बनानी चाहिए। यह सीएसके के लिए काफी कारगर होगा. इतने वर्षों के बाद भी वह सीएसके के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इस समय, मुझे लगता है कि पूरे आईपीएल में वह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है।''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

trending

View More