T20 WC 2024 में जीत के लिए पाकिस्तान को CSK का सहारा, इस शख्स को जोड़ा टीम के साथ

T20 WC 2024 में जीत के लिए पाकिस्तान को CSK का सहारा, इस शख्स को जोड़ा टीम के साथ

4 months ago | 26 Views

T20 World Cup Pakistan: टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम के लिए कुछ नई नियुक्तियां की हैं। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के डेविड रीड को नेशनल टीम का मानसिक और कौशल अनुकूलन कोच बनाया है। डेविड रीड साल 2021 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ काम कर चुके रीड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला और जून में वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा सिमोन हेलमट टीम के नये फील्डिंग कोच होंगे ।

यह बोले पीसीबी चेयरमैन 
इन नियुक्तियों पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहाकि अपने प्रमुख खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना हमारे लिए बेहद अहम है। उन्होंने एक बयान में कहाकि मैदान पर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन पूरी तरह से उनके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसीलिए हमने डेविड रीड को अपने साथ जोड़ा है। मोहसिन नकवी ने कहाकि रीड ने अभी तक जो भी काम किया है, वह उनके बारे में सबकुछ बयां करता है। उन्होंने कहाकि मुझे पूरी उम्मीद है कि रीड के बाद हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में इसकी झलक देखने को मिलेगी।

कर्स्टन की सलाह पर नियुक्ति
पीसीबी ने कहाकि हेलमट और रीड की नियुक्ति मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की सलाह पर की गई है जो 19 मई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे। कर्स्टन को दो साल के लिये पाकिस्तान का सीमित ओवरों का कोच बनाया गया है। वह 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में आयरलैंड और इंग्लैंड गए आफताब अहमद को हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? धोनी के 'गुरु' पर है bcci की नजर

trending

View More