IPL 2024 में CSK को अब तक नहीं मिला है अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन, सीजन की चौथी हार पर हेड कोच का बयान

IPL 2024 में CSK को अब तक नहीं मिला है अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन, सीजन की चौथी हार पर हेड कोच का बयान

4 months ago | 27 Views

IPL 2024 का आधा सीजन खत्म हो चुका है और अब दूसरे हाफ के मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन नहीं मिला है। ये बात टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कही है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम ने चार मुकाबले जीते हैं और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को लगातार दो मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स से हार का सामना करना पड़ा है। 

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने रचिन रविंद्र को खरीदा था। इसके अलावा ऑलराउंडर डेरिल मिचेल भी टीम का हिस्सा बने। रचिन की तो जगह फिर भी ओपनर के तौर पर बन गई, क्योंकि डेवन कॉनवे इंजर्ड थे। हालांकि, मिचेल को प्लेइंग इलेवन में लाने में परेशानी हुई। शुरुआत में उनको मौका नहीं मिला, लेकिन बाद में मौका मिला तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यहां तक कि 8वें मैच में रचिन रविंद्र को ड्रॉप कर दिया गया और मिचेल को मौका मिला, लेकिन वे फेल रहे। 

अब हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि सीएसके का बेस्ट कॉम्बिनेशन तैयार नहीं है। उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 23 अप्रैल को मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह उस (बेस्ट इलेवन) को खोजने की कोशिश का मिश्रण है और थोड़ा सा फॉर्म भी है। हम कुछ क्षेत्रों में थोड़े असहज हैं, इसलिए हम केवल त्वरित समाधान नहीं ढूंढ रहे हैं, बल्कि सही संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। देख रहे हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट के बैक-एंड में सबसे अधिक योगदान देने वाले हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें कुछ मैचों के बाद मुस्तफिजुर के साथ एक और बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि वे एक मई के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए हम बस एक ऐसी टीम तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो हमें आगे बढ़ने का मौका देगी। हमें चोटें लगी हैं, हम थोड़े अस्थिर हैं, लेकिन मुख्य बात लोगों को प्रमुख क्षेत्रों और फॉर्म में लाना है। और कभी-कभी इसमें थोड़ा समय लगेगा। हां, कुछ परिवर्तन हुआ है - इसमें कुछ बदला करने पड़े हैं और कुछ फॉर्म के कारण हुए हैं।" 

पिछले मौकों पर बिना अधिक सफलता के मध्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने के बाद मिचेल को तीसरे नंबर पर भेजा गया। इसको लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "स्पष्ट रूप से बहुत दबाव है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे (मिचेल) ऊपरी क्रम में लाना उसके लिए अधिक आरामदायक है। उसे हिटिंग भूमिका में क्रम में नीचे लाना उसकी सबसे अच्छी पोजिशन नहीं है। इसलिए हम इसे फिर से ऊपर भेज रहे हैं और उसे उस क्रम पर रखने की कोशिश है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।''

ये भी पढ़ेंः  ipl 2024 orange cap के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को दी टक्कर, इनका है पर्पल कैप पर कब्जा

trending

View More