CSK कोच माइकल हसी भी एमएस धोनी को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन माही के रिटायरमेंट प्लान से हैं अनजान

CSK कोच माइकल हसी भी एमएस धोनी को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन माही के रिटायरमेंट प्लान से हैं अनजान

4 months ago | 32 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी चाहते हैं एमएस धोनी आईपीएल के अगले कुछ और सीजन खेलें। हालांकि करोड़ों फैंस की तरह हसी भी एमएस धोनी के रिटायरमेंट के प्लान से अनजान हैं। एमएस धोनी ने पिछले सीजन फैंस से कहा था कि वह अगला सीजन (आईपीएल 2024) फैंस के लिए खेलने उतरेंगे। हालांकि जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ मैच और खेलने की उम्मीद है लेकिन ये पता नहीं चल सका है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर जारी सीजन का आखिरी मैच खेल लिया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर प्लेऑफ में जगह बनाती है, तो एक बार फिर टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि क्वालिफायर-2 और फाइनल एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

APL नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने नीतीश रेड्डी, 15.6 लाख मिलने पर रिएक्शन हुआ वायरल, देखिए इमोशनल कर देना वाला वीडियो

ईएसपीएन पर हसी से जब पूछा गया कि क्या धोनी अगले साल खेलेंगे? हसी ने जवाब दिया, ''इस समय जैसा आपका अनुमान है उतना ही मेरा। वह अपने फैसले को अपने तक रखते हैं। हमें उम्मीद है कि वह आगे खेलेंगे। वह अब भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी तैयारी करता है।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''वह कैंप में जल्दी आते हैं और काफी प्रैक्टिस करते हैं। वह वास्तव में पूरे सीजन में अच्छी लय में नजर आए। मुझे लगता है कि हमें बस चीजों के शारीरिक पक्ष से उसे मैनेज करने का प्रयास करना है। पिछले सीजन के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। इसलिए वह टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से ही इसका प्रबंधन कर रहे हैं।''

ये भी पढ़ें: apl नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने नीतीश रेड्डी, 15.6 लाख मिलने पर रिएक्शन हुआ वायरल, देखिए इमोशनल कर देना वाला वीडियो

trending

View More