
CSK पर बॉल टेंपरिंग का आरोप! ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने की ये हरकत; VIDEO वायरल
2 days ago | 5 Views
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। सीएसके का पहला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ था। इस एल क्लासिको मुकाबले को मेजबान टीम ने 4 विकेट से जीता। सीएसके की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की स्टंपिंग से लेकर रचिन रविंद्र की धमाकेदार पारी तक तारीफें हुई। मगर इस बीच एक और वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं।
वायरल वीडियो में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गायकवाड़ इस तेज गेंदबाज को बॉल थमाते हैं तो खलील अपनी जेब से कुछ चीज निकालकर कप्तान को देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से ही हर कोई सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहा है।
हालांकि इस मामले पर मुंबई इंडियंस या उनके किसी भी खिलाड़ी ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बॉल टेंपरिंग का यह आरोप फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लगा रहे हैं।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सीएसके के सामने जीत के लिए 156 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 4 विकेट और 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया। चेन्नई की इस रन चेज के हीरो ओपनर रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मुंबई के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: विग्नेश को MI ने कैसे तराशा, कहानी है दिलचस्प, रोहित-सूर्या का भी ले चुके इम्तिहान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!