CSK IPL 2025 Full Player List: चेन्नई का नया स्क्वॉड तो देखिए, अफगानी प्लेयर पर लुटाए सबसे ज्यादा पैसे
1 day ago | 5 Views
दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार को समाप्त हो गया। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑक्शन में 25 खिलाड़ियों का दमदार स्क्वॉड तैयार किया। 55 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतरी सीएसके ने 20 प्लेयर खरीदे। चेन्नई ने सबसे ज्यादा पैसे अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद पर लुटाए। 19 वर्षीय नूर पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। अफगानी प्लेयर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा था। एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है। स्क्वॉड में सात विदेशी प्लेयर हैं। सीएसके के पर्स में सिर्फ 5 लाख बाकी रह गए।
रविचंद्रन अश्विन की 'घर वापसी'
चेन्नई में जन्मे रविचंद्रन अश्विन की 'घर वापसी' हो गई है। सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। अनुभवी स्पिनर का बेस प्राइस भी 2 करोड़ था। वह 2009 से 2015 तक सीएसके में रह चुके हैं। उन्होंने ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रिलीज किया था। सीएसके ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र को क्रमश: 6.25 करोड़ और 4 करोड़ में खरीदा। चेन्नई ने दोनों को रिलीज कर दिया था। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी समेत 5 प्लेयर रिटेन किए थे।
CSK आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, गुरजापनीत सिंह, वंश बेदी, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल।
CSK ने मेगा नीलामी में इन्हें खरीदा
नूर अहमद - 10 करोड़ रुपये
रविचंद्रन अश्विन - 9.75 करोड़ रुपये
डेवोन कॉनवे - 6.25 करोड़ रुपये
राहुल त्रिपाठी - 3.4 करोड़ रुपये
रचिन रविंद्र - 4 करोड़ रुपये
खलील अहमद - 4.80 करोड़ रुपये
अंशुल कंबोज- 3.4 करोड़ रुपये
सैमन करन - 2.4 करोड़
गुरजपनीत सिंह - 2.2 करोड़ रुपये
नाथन एलिस - 2 करोड़ रुपये
दीपक हुडा- 1.7 करोड़ रुपये
जेमी ओवरटन- 1.5 करोड़ रुपये
विजय शंकर - 1.2 करोड़ रुपये
वंश बेदी - 55 लाख रुपये
शेख रशीद - 30 लाख रुपये
मुकेश चौधरी - 30 लाख रुपये
कमलेश नागरकोटी - 30 लाख रुपये
श्रेयस गोपाल - 30 लाख रुपये
रामकृष्ण घोष- 30 लाख रुपये
आंद्रे सिद्धार्थ - 30 लाख रुपये
CSK ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
मथीशा पथिराना (13 करोड़)
शिवम दुबे (12 करोड़)
रविंद्र जडेजा (18 करोड़)
एमएस धोनी (4 करोड़)
ये भी पढ़ें: RCB में बवाल की पूरी तैयारी? एक-दूसरे को कैसे बर्दाश्त करेंगे ये स्टार प्लेयर्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रविंद्रजडेजा # एमएसधोनी # राहुलत्रिपाठी