
बुमराह ने जीता ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, मुंह ताकते रह गए रूट; ये विकेट रहा सबसे स्पेशल
2 months ago | 5 Views
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने पहली बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। वह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाला छठे भारतीय प्लेयर हैं। राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।
बुमराह ने चटकाए 71 टेस्ट विकेट
बुमराह ने पिछले साल अपनी घातक गेंदबाजी से जमकर विपक्षी टीमों की नाक में दम किया। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए। वह पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 बार चार विकेट हॉल जबकि 5 बार पांच विकेट हॉल लिया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी गदर काटा। उन्होंने पांच टेस्ट में 32 विकेट हासलि किए। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से हार का मिली थी लेकिन 31 वर्षीय बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
मुंह ताकते रह गए रूट, ब्रूक, मेंडिस
वहीं, दिग्गज बल्लेबाज रूट ने पिछले साल 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए, जिसमें छह शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में पांचवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया। वह 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे। ब्रूक ने 12 टेस्ट में 55.00 की औसत से 1100 रन बटोरे। उन्होंने चार शतक और तीन अर्द्धशतक ठोके। वहीं, मेंडिस ने 9 टेस्ट में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए थे। श्रीलंकाई प्लेयर के बल्ले से पांच शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां निकलीं।
बुमराह के लिए ये विकेट सबसे स्पेशल
बुमराह ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ''आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिलने पर बहुत खुश हूं। टेस्ट फॉर्मेट हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। मैं, हमेशा इस फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं। ऐसे में आईसीसी से यह सम्मान मिलना खुशी की बात है। पिछला साल स्पेशल था। बहुत सारी सीख और जीत मिली।'' बुमराह के इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के विकेट को सबसे खास करार दिया। बुमराह ने विशाखापट्टनम में पोप को खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड किया था। भारतीय गेंदबाज ने कहा, ''पिछले साल कई विकेट स्पेशल रहे लेकिन पोप का विकेट बेहद खास था। उस विकेट की वजह से मोमेंटम चेंज हो गया था।''
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना को मिला दमदार बैटिंग का इनाम, बनीं ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर; रचा धांसू कीर्तिमानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # ऑस्ट्रेलिया # क्रिकेट # भारत