बुमराह इंजर्ड, रोहित नहीं खेल रहे...सिडनी टेस्ट में कौन कर रहा है कप्तानी? कहीं ये ‘मिस्टर फिक्स इट’ तो नहीं
2 days ago | 5 Views
सिडनी टेस्ट से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस के पकड़ों में मैदान से बाहर जाता देखा गया। बताया जा रहा है कि वह गाड़ी में बैठकर अस्पताल स्कैन के लिए गए हैं। हालांकि बुमराह की चोट का अभी कुछ पता नहीं चला है कि उन्हें यह चोट कब और कहां लगी है, मगर फिलहाल टीम इंडिया और फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है। अब सवाल यह है कि रोहित शर्मा खेल नहीं रहे, जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर चले गए हैं तो सिडनी टेस्ट में कप्तानी कौन कर रहा है?
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिडनी टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली है। लंबे समय बाद विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करता देख फैंस के जहन में एक ही सवाल उठ रहा है क्या विराट कोहली ही तो टीम इंडिया के मिस्टर फिक्स इट नहीं है?
पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि जब रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे तो कुछ खिलाड़ी कप्तानी की जगह पर नजर गड़ाए हुए थे, जो खुले तौर पर दावा कर रहे थे कि उन्हें दौरे पर कुछ खास करना होगा। वहीं इस दौरान टीम के एक खिलाड़ी ने अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा भी जताई और खुद को ‘मिस्टर फिक्स-इट’ के रूप में पेश किया।
हालांकि उस खिलाड़ी का नाम तो साफ नहीं हो पाया था मगर पता चला था कि यह एक सीनियर खिलाड़ी है। अब टीम इंडिया में ज्यादातर युवा ही खिलाड़ी हैं। सीनियर खिलाड़ियों में रोहित-बुमराह के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ही हैं।
ये भी पढ़ें: उन्होंने मेरा साथ...रोहित ने सिडनी में आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर? कप्तान ने सस्पेंस से उठाया पर्दा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर