
बुमराह के पास ज्यादा समय नहीं, 3 लोग कर रहे मैच फिट; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार
1 month ago | 5 Views
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच फिट होने के लिए उनके पास अधिक समय नहीं है। बुमराह पांच हफ्ते ही ‘ऑफ-लोडिंग’ पूरी कर चुके हैं, जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एनसीए से आने वाली सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा और उत्कृष्टता केंद्र तथा भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े चार-पांच लोगों को छोड़कर किसी और के पास इस तेज गेंदबाज की नवीनतम फिटनेस स्थिति के बारे में सटीक जानकारी नहीं है।
पीटीआई को हालांकि बेंगलुरु में बुमराह के साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक को वापस मैदान पर लाने की कोशिश कर रही है। किसी चोटिल केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए एनसीए एक स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच, चोट की निगरानी के लिए एक फिजियो और कौशल पर काम करने के लिए एक गेंदबाजी या बल्लेबाजी कोच आवंटित करता है जो ‘खेलने के लिए वापसी’ (आरटीपी) का भी एक हिस्सा है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज खेल विज्ञान प्रमुख डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं। पटेल व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि राष्ट्रीय टीम के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।’’ सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि बुमराह एनसीए में देसाई के साथ काम कर रहे हैं लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सहयोगी स्टाफ के तौर पर उनके दुबई जाने की भी उम्मीद है।
अगर बुमराह को गेंदबाजी करने की अनुमति मिलती है तो उम्मीद है कि ट्रॉय कूली उन पर नजर रखेंगे और पटेल द्वारा उनकी उपलब्धता के बारे में तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजी जाएगी। मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को भी बुमराह की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा। हालांकि, अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई सीधे हर्षित राणा को उनके स्थान पर नामित कर सकता है लेकिन उम्मीद है कि टीम उनके आईसीसी की इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए फिट होने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करेगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तूफानी पारी को देख पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- सबसे बुरी बात क्या हो सकती है?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीतबुमराह # गौतमगंभीर # भारत