वॉशिंगटन सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

वॉशिंगटन सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

2 days ago | 5 Views

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को अंपायर द्वारा वॉशिंगटन सुंदर को आउट दिये जाने के फैसले से नाखुश दिखे। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही अंपायर से इस मामले को लेकर बातचीत की और अपनी नाराजगी जाहिर की। वॉशिंगटन सुंदर आउट होने के बाद कुछ देर तक क्रीज पर रहे क्योंकि वह अंपायर के फैसले से निराश थे। सुंदर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

भारतीय पारी के 67वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बैट का संपर्क नहीं हुआ। हालांकि विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने बहुत धीमी अपील की, जिसे अंपायर ने मना कर दिया और फिर उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया।

तीसरे अंपायर जोएल विल्सन को रिव्यू चेक करने के दौरान काफी समय लगा। ग्लव्स के पास से जब गेंद गुजरी तो स्निकोमीटर पर कुछ हलचल दिखी लेकिन दूसरे एंगल से ऐसा नहीं था। कुछ देर देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने और सुंदर को आउट देने के लिए कहा।

बुमराह जब क्रीज पर आए तो उन्होंने फील्ड अंपायर से कहा, ''पिछले मैच में उन्होंने इसे आउट नहीं दिया था और इस बार आउट दे दिया।'' बुमराह का अंपायर से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली को फंसाने का AUS ने बना रखा है प्लान, स्कॉट बोलैंड ने किया खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# वॉशिंगटनसुंदर     # जसप्रीतबुमराह     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More