बुमराह-सिराज ने कराई वापसी लेकिन बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में हावी

बुमराह-सिराज ने कराई वापसी लेकिन बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में हावी

11 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दोनों पारियों में टीम के स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिक रहने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए दिखे और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाया। भारत ने दूसरी पारी में 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।

अपना बल्लेबाजी क्रम बदलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (6) का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला वहीं पहले टेस्ट में शतक लगा कर भारत की जीत आसान करने वाले विराट कोहली (11) भी नहीं चले। केएल राहुल महज सात रन पर चलते बने जबकि पहली पारी में खाता खोलने में विफल रहे यशस्वी जायसवाल 24 रन के निजी स्कोर पर बोलैंड का शिकार बने। शुभमन गिल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए और 29 रन बनाने होंगे और उसके पांच विकेट बाकी है। दिन का खेल खत्म होते समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिये, जबकि मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ट्रेविस हेड के 140 रन की मदद से 337 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त कायम की थी। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिये।

मैच के तीसरे दिन का पूरा दारोमदार पंत और रेड्डी पर होगा। यदि ये जोड़ी बड़ी साझेदारी करने में सक्षम होती है तो भारत की उम्मीदों को सहारा मिल सकता है हालांकि अब तक का मुकाबला पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता दिख रहा है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया। अपने होम ग्राउंड पर ट्रैविस हेड का बल्ला आज भारतीय गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। अपने 31वें जन्मदिन से महज 21 दिन दूर हेड के आक्रामक अंदाज के मेजबान ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी कायल हो गये। एक छोर को अंगद के पांव की तरह क्रीज को पकड़े हेड ने लगभग 100 के स्ट्राईक रेट से बेखाैफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने करियर का सांतवा शतक पूरा किया।

सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होने से पहले उन्होने 17 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाये। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: नंबर-6 भी नहीं बदल सका रोहित की किस्मत, दिल चीर देगा बोल्ड का ये रिकॉर्ड; कमिंस ने 'हिटमैन' को मारा पंजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # इंडिया     # विराटकोहली    

trending

View More