दोस्ती और रिश्ते बनाना...भारतीय टीम में ये काम करेंगे नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, IPL का क्यों किया जिक्र?

दोस्ती और रिश्ते बनाना...भारतीय टीम में ये काम करेंगे नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, IPL का क्यों किया जिक्र?

3 months ago | 24 Views

टीम इंडिया 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत को पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। भारतीय खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद सीरीज खेलेंगे। यह भारत के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का पहला असाइनमेंट है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्केल भारतीय सेटअप से जुड़कर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने पहले दिन का अनुभव बताया है। 39 वर्षीय मोर्केल साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंरटरनेशनल खेले। वह आईपीएल में 2009 से 2016 तक तीन फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे।

बीसीसीआई द्वारा शनिवार को शेयर किए गए वीडियो में कोच मोर्केल ने कहा, "मैं अब सेटअप के साथ हूं। मैं इंडिया के साथ एक शानदार सफर और समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट होना अहम है। मैंने इनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है, उन्हें आईपीएल में देखा है। अब कैंप में आने के बाद दोस्ती और रिश्ते बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।''

मोर्केल ने कहा कि ''आज का दिन खिलाड़ियों के बारे में समझ हासिल करने के लिए था। उनकी ताकत और कमजोरियों का पता लगाना और आगामी सीरीज के लिए लक्ष्य निर्धारित करने पर फोकस रहा।'' मोर्केल खिलाड़ियों के पेशेवर रवैये से प्रभावित हैं। पूर्व साउथ अफ्रीकी पेसर ने कहा, "मैं इस बात से प्रभावित हूं कि उन्होंने किस तरह से चीजों पर काम किया, वे कितने पेशेवर रहे। तो यह एक अच्छा संकेत है। और, उम्मीद है कि हम इसपर और काम कर सकते हैं।"

बता दें कि ट्रेनिंग सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई। स्टार बल्लेबाज कोहली ने नेट पर करीब 45 मिनट बिताए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया। कोहली लंदन से सीधे यहां पहुंचे। बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली सीरीज खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: धोनी के प्रचंड गुस्से से जब दहशत में था CSK का ड्रेसिंग रूम, हर कोई बचा रहा था नजरें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More