भाई लोग वेलडन...ड्रेसिंग रूम में विजय और यश को कैप्टन सूर्या ने क्यों कहा थैंक्यू? दिल खुश कर देगी वजह

भाई लोग वेलडन...ड्रेसिंग रूम में विजय और यश को कैप्टन सूर्या ने क्यों कहा थैंक्यू? दिल खुश कर देगी वजह

1 day ago | 5 Views

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका में झंडे गाड़ दिए। भारत ने चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारत ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 283/1 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) ने जोहानसबर्ग में तूफानी शतक ठोका। भारत ने 135 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज समाप्त होने के बाद कैप्टन सूर्या ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिल खुश कर देने वाली स्पीच दी, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शनिवार को शेयर किया। सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में विजयकुमार वैशाख और यश दयाल को थैंक्यू कहा।

दरअसल, कप्तान ने अपनी स्पीच में उन खिलाड़ियों को थैंक्यू बोला, जिन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने विजयकुमार और यश के अलावा जितेश के सपोर्ट की सराहना की। बता दें कि गेंदबाज विजयकुमार और यश ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2024 में खेला था।

सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में कहा, ''भाई लोग वेलडन, कॉन्ग्रैचुलेशन्स। बहुत बढ़िया। सबको पता है कि विदेश में आकर सीरीज जीतना कितना चैलेंजिंग होता है। पिछली बार यहां आए थे तो सीरीज ड्रॉ रही थी। इस बार 2-1 से आगे होने के बावजूद हमने तय क्या कि किस तरह खेलना है। मुझे लगता है कि इस मैच में हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। सभी को इसका क्रेडिट जाता है। बतौर टीम ने हमने यह सीरीज जीती। वैशाख, यश और जितेश का सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू। आवेश तो एक मैच खेला है ना। सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों का भी शुक्रिया। यह स्पेशल जीत है और हमने इस सीरीज बहुत सी चीजें सीखी हैं।''

सूर्या की ड्रेसिंग रूम स्पीच पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी लीडरशिप की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने कमेंट किया, ''सूर्यकमार यादव एक बेहतरीन कप्तान हैं।'' दूसरे ने कहा, ''इसे बोलते हैं स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट। शाबाश।'' अन्य ने लिखा, ''कप्तान की यह स्पीच बहुत बढ़िया है, जिसमें सभी खिलाड़ियों को समान महत्व दिया गया है।''

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट? जानें क्या बोले कप्तान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More